Scam or fraud: Municipal Corporation Of Delhi — construction : illegal

Submitted by: Chandramohan Jindal

Complaint Details:

नमस्कार,

मैं आपका ध्यान पहाड़ गंज क्षेत्र में चल रही कई ग़ैरक़ानूनी निर्माण कार्यों में से एक पर डालना चाहता हूं। चूंकि ज़्यादातर मामलों में लोग आवाज़ नहीं उठाते इसलिए इस तरह के मामले दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। पहाड़ गंज मु्ल्तानी ढांडा गली नं 6 में रोहित होटल के दायीं तरफ़ एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। बिल्डिंग के झज्जों को नियमानुसार गलत तरीके से बाहर की ओर निकाला गया है, जिससे पूरी गली ढक गई है। मैं चाहता हूं कि आप इसपर तुरंत कार्रवाई करें। मैं इस पत्र की एक कॉपी पीएमओ भेज रहा हूं, चूंकि आजतक एमसीडी की तरफ से किसी भी कार्रवाई के लिए मुझे हमेशा निराशा ही हाथ लगी है। उम्मीद है इस बार आप अपनी ज़िम्मेदारी का वहन करेंगे।

Comments

comments