Submitted by: sudhish rai
Complaint Details:
नमस्कार महोदया/ महोदय,
नगर निगम इंदौर,
मै पीस पॉइन्ट कॉलोनी, लिम्बोदि खंडवा रोड़ वार्ड क्रमांक 77 का निवासी हूँ, श्रीमान यहाँ की पुलिया निर्माण कार्य 26 जनवरी 2017 से भूमिपूजन के साथ सुरु हुआ जो वर्तमान तक अनिर्मत हे, ठेकेदार ने निर्माण दौरान वहाँ के चेंबर को तोड़ दिया एवं तकनिकी रूप से निर्माण न कर सफाई के रास्ते भी बंद कर दिए, पिछले एक बर्ष से पीस पॉइंट का जो नाला हे, जिसे सरस्वती नदी बोला जाता हे, वो इतनी गन्दी हो गयी हे के शाम के समय जैसे ही धुप कम होती हे, पूरी कॉलोनी मे नाले की बदबू फैलने लगती हे और रात मे नमी के कारण यह बदबू बढ़कर इतनी असहनीय हो जाती हे के आधी रात को सर दर्द और नींद खुल जाती हे। कुछ समय पूर्व बाहर से आये मेरे रिस्तेदारों ने तो दूसरे दिन रुकने से ही मना कर दिया, और सुबह मेरा और कॉलोनी के बदहाल हॉल का मजाक भी यह कहकर उड़ाया कि देख लिया भारत का no.1 स्वछ शहर और देश की वह कालोनी जो टॉप21 मे आयी (शिवधाम)।। श्री मान उस समय और वर्तमान मे जो स्तिथि हे सच मे इस नाले की बदबू के कारण साख पर और स्वछ इंदौर मिशन पर सच मे बट्टा लग रहा हे साथ ही नाले मे बरसात के बाद भी सफाई न होने से उसमें जो घांस कचरा इत्यादि के सड़ने, पानी के बहाव न होने से डेंगू आदि के मच्छर पनपने एवं अत्त्यन्त बदबू होने से स्वस्थ्य सम्बंधित बीमारिया फैलने की समस्यां उत्पन्न होने लगी हे, बदबू के कारण रात मे नींद खुल जाती हे और सर दर्द देने लगता हे। श्रीमान मै एक मध्यम बर्गीय फॅमिली से हु और मैंने लोन लेकर इस पुलिया के पास घर लिया था, लेकिन मे अपने घर मे ही सुकून से नहीं रह पा रहा हु नहीं अन्य कॉलोनी के निवासी।
श्रीमान कॉलोनी की सफाई का हम लोग व्यक्तिगत रूप से धयान रखते हे और स्वछ इंदौर मिशन में अपना हर कोशिश सहयोग करते हे परंतु इतने बड़े नाले को बिना किसी मशीनरी के साफ करना हमारे बस के बाहर की बात हे, आपसे हाथ जोड़ बिनती हे की कृपया शीघ्र अतिशीघ्र नाले की संपूंर्ण सफाई निगम द्वारा करवाये मशीनों द्वारा खासकर पास पॉइंट निर्मित पुलिया के पास यहाँ बदबू की स्तिथि शाम से लेकर रात भर असहनीय हो जाती हे, कृपया नाले की सफाई करवाएं और कॉलोनी निवासियों को होने व्वालो बीमारियों से बचायें ताकि हम भी फिर से अपने इंदौर शहर को no 1 बनाने मे जुट जाये।।
Plzzz नाले की सफाई करवाये।।
धन्यवाद।